#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/0lN2an4SW3">pic.twitter.com/0lN2an4SW3
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में पिछले 24 घंटे से निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। क्षतिग्रस्त वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने नदियों और नालों के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रशासन… pic.twitter.com/0lN2an4SW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February">https://twitter.com/AHindinews/status/1895407095371243811?ref_src=twsrc%5Etfw">February
28, 2025
हिमाचल में बारिश का कहर , भूतनाथ नाले में कई गाड़ियां बही, शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशनल पर भूस्खलन, यातायात बाधित

Shimla : हिमाचल में बारिश कहर बरपा रही है. मौसम के करवट बदलते ही कुल्लू से खौफनाक वीडियो सामने आया है. भारी बारिश की वजह से भूतनाथ नाले में देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गयी. कुल्लू के गांधी नगर में मलबे में कई गाड़ियां दब जाने की खबर है. शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशनल हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है और इससे यातायात बाधित हो गया है. बता दें कि कुल्लू में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है.
Leave a Comment