Search

राजधानी में अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है रेनबो बालगृह, 17 कोरेक्स की बोतल जब्त, केस दर्ज

Shruti Singh  Ranchi :  राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने रेनबो बाल गृह का आज रविवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने यहां कई गड़बड़ियां पायी. इस बाल गृह से बिना डॉक्टर के पर्चे के 17 बोतलें कोरेक्स कफ सिरप की पायी गयी. आयोग को सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित गिरिजा देवी शाहदेव राजीयकृत विद्यालय में रेनबो बाल गृह का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद एनसीपीसीआर ने यहां औचक निरीक्षण किया. जांच के बाद प्रियंक कानूनगो ने बाल गृह के खिलाफ नगड़ी थाना में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि यहां अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू किये गये बच्चों को रखा गया है. (पढ़ें, झारखंड">https://lagatar.in/number-sp-rank-officers-increased-in-jharkhand-yet-28-posts-are-vacant-and-in-charge/">झारखंड

में SP रैंक के अधिकारियों की संख्या तो बढ़ी, फिर भी 28 पद खाली व प्रभार में)

बाल गृह में पायी गयीं कई गड़बड़ियां :

  1.  रेनबो बालगृह अवैध ढंग से नगड़ी के राजीयकृत विद्यालय भवन में संचालित किया जा रहा है.
  2. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के बावजूद भी बालगृह गलत तरीके से सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर रहा है.
  3. बालगृह में 17 बोतल कोरेक्स कफ सिरप मिला है, जो बिना डॉक्टर के पर्चे के मंगवाया गया है.
  4. एक 19 वर्षीय बालक बाल मजदूरी में शामिल मिला.
  5. जिन सात बच्चियों को अलग-अलग दो बाल गृहों में रखने का आदेश दिया गया था, वो इस बाल गृह में पायी गयी हैं. ये दोनों एनजीओ करोड़ों की विदेशी सहायता व राज्य सरकार के फंड का लाभ उठा रही हैं.
  6. एक अन्य मिशनरी संस्था भी बालगृह के बच्चों के नाम पर सरकारी और विदेशी फंड का लाभ उठाती पायी गयीं. यहां से नौ करोड़ की एफसीआरए फंडिंग, 23 लाख की सरकारी फंडिंग और अन्य डोनेशन के प्रमाण मिले हैं. लेकिन सभी बच्चे सरकारी केजेबीवी स्कूल में पढ़ते हैं.

पूर्व IAS द्वारा संचालित बालगृह में यौन उत्पीड़न का मामला आया था सामने

प्रियंक कानूनगो ने बताया कि रांची में वर्ष 2022 में तथाकथित समाजसेवी व पूर्व आईएएस ऑफिसर से जुड़ी संस्था द्वारा अवैध रूप से रेनबो बालगृह का संचालन किया जा रहा है. बालगृह में बच्ची के साथ यौन प्रताड़ना और मामले को दबाने के प्रयास का सामने आया था. कानूनगों ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया था और इसकी सरकारी फंडिंग बंद करा कर बच्चों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. लेकिन जब राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने   सदस्य के साथ यहां औचक निरीक्षण किया तो पाया कि सरकारी स्कूल में रेनबो बालगृह का संचालन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-mentioned-importance-of-tree-plantation-water-conservation-sawan-month-devotees-jyotirling-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में वृक्षारोपण, जल संरक्षण, सावन माह, श्रद्धालु, ज्योतिर्लिंग के महत्व का जिक्र किया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp