Search

रेनबो रिंग SUN बना लोगों के लिए कौतूहल, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

Ranchi : सोमवार सुबह करीब 10.40 बजे राजधानी के लोगों ने आसामान पर अद्भुत खगोलीय घटना देखी. सूर्य लगभग आधे घंटे तक एक गोलाकार चक्र में घिरा रहा. गोल घेरे में सूर्य ऐसा दिख रहा था, जैसे सतरंगी रिंग पहन रखी हो. इस दौरान लोगों की निगाहें आकाश पर लगी रहीं. जिसने भी ये द्श्य आकाश में देखा, उसने अपने मोबाइल से रेनबो रिंग को कैमरे में कैद कर लिया. कुछ ही देर में शहरवासियों ने इस खगोलीय घटना को अद्भुत, अनूठा, दुर्लभ व अलौकिक नजारा बताते हुए सोशल मीडिया में फोटो शेयर किए. यह लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है. दरअसल कोरोना काल में जहां तरफ से लोगों को बुरी खबर मिल रही है. वहीं इन सबके बीच इस खगोलीय घटना से लोगों का ध्यान थोड़ा बंटा है. और लोग आपस में इस पर चर्चा कर रहे हैं.

जाने क्यों दिखता है ऐसा नजाना : बादलों की बूंदों से होकर आती है सूर्य की रोशनी, तब दिखता है ऐसा

जब हजारों फीट की ऊंचाई तक पानी भरे बादल पहुंच जाते हैं, तो सूर्य की रोशनी पानी की बूंदों पर पड़कर परावर्तित होकर धरती पर आती हैं. ऐसे में सूर्य रंगीन चक्रों में घिरा दिखता है या आसमान में गोलाकार इंद्रधनुष दिखाई देता है. पानी की मात्रा पर इसका आकार निर्भर करता है. वैज्ञानिक भाषा में इसे वॉटर हॉलो या हलो कहा जाता है. इस तरह का गोल इंद्रधनुषी गोला तब बनता है जब सूरज के आसपास बादल होते हैं. इसमें बर्फ की बूंदे भी होती है, जिनसे रिफलेक्ट होकर किरणें जमीन पर आती हैं, इसलिए ऐसा दिखाई देता है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp