करोड़ वसूली का मामला : महाराष्ट्र CMO का दावा, परमबीर सिंह का पत्र अनाधिकारिक मेल आईडी और बिना सिग्नेचर वाला
लोगों के विचारों को जानना है मुख्य उद्देश्य
साथ ही यह भी कहा कि चाईबासा जिले के किसानों के जीवनस्तर को बढ़ाना मेरी पहली प्राथमिकता है. मेरी कोशिश रहेगी कि समाजिक न्याय की लड़ाई में लोगों को सम्मान मिले. ताकि लोगों को लगे कि आबुवा दिशुम आबुवा राज है. लोगों के विचारों को जानना मुख्य उद्देश्य है. इसलिए मैं यहां आया हूं.किसानों को कोल्ड स्टोरेज की जरूरत
लोग मेरे विचारों को जाने और जनता में विश्वास जागे कि हम यहां सेवा करने आये हैं. जो भी समस्या आयेगी उसे हम दूर करेंगे. मंत्री जी के मंगला हाट भ्रमण के दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. किसानों ने कहा कि जिले में कोल्ड स्टोरेज का होना बहुत ही जरूरी है. ताकि किसान अपनी फसलों को वहां रख सकें. कोल्ड स्टोरेज के अभाव में कई फसलें बर्बाद हो जाती हैं. बादल पत्रलेख ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि वह उनकी समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे. इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र">https://lagatar.in/will-bihar-politics-repeating-in-maharashtra-sanjay-rauts-tweet-we-are-just-looking-for-new-ways/40210/">महाराष्ट्रकी राजनीति में बिहार दोहराये जाने के कयास, संजय राउत का शायराना ट्वीट- हमको तो बस नये रास्तों की तलाश है
Leave a Comment