Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में रायवल क्लब ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब को 14 रनों से पराजित कर चार अंक अर्जित किए. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब की टीम ने 29.1 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए. रायवल क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ललित तांती ने पांच चौकों और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में पीयूष सिंह ने तीन चौकों और एक छक्का की मदद से नाबाद 26 रन, विक्की सिंह ने तीन चौकों की मदद से 23 रन और गणेश दास ने तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए. लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से हर्ष मोदक ने 30 रन देकर 3, आर्यन प्रसाद ने 30 रन देकर 3, भास्कर पांडेय ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! विवेक चौरसिया और पीयूष कुमार को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए 30 ओवरों में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई. लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज अंकित कुमार ने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में पितांबर ने 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 30 रन व भास्कर पांडेय ने 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 14 रन बनाए. रायवल क्लब की ओर से सतीश दास ने 19 रन देकर 2, मनीष करूवा ने 24 रन देकर 2, पीयूष सिंह ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए. गणोश दास और राज लकड़ा को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]
रायवल क्लब गुवा ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 14 रनों से हराया

Leave a Comment