Search

रैयत विस्थापित ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने सिमरिया एसडीओ को सौंपा ज्ञापन समेत पिपरवार की तीन खबरें

Piparwar : रैयत विस्थापित ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने रैयत विस्थापित के ट्रकों को कोल डंप में प्राथमिकता के आधार पर लगाने समेत कई मांग को लेकर सिमरिया एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. रैयत विस्थापित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने माल भाड़ा में वृद्धि कर भुगतान करने एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अन्य समस्याओं से सिमरिया एसडीओ को अवगत कराया. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विजय महतो, लियाकत अंसारी, ललन कुमार, रचित कुमार, इदरीश अंसारी, रामबालक कुमार गंझू एवं अमर कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल थे.

तेज रफ्तार कोयला वाहन ने  दो मवेशियों को रौंदा, ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप कराया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-32.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पिपरवार कोयलांचल के आम्रपाली परियोजना से सीएचपी / सीपीपी तक कोयला ढुलाई में लगे वाहनों ने पिपरवार क्षेत्र में स्थित बहेरा पंचायत के कारो स्थित  ट्रांसपोर्टिंग सड़क में दो मवेशियों को रौंद दिया. हादसे में दोनों मवेशियों की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. बहेरा पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि रमेश मुंडा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी. ग्रामीणों के विरोण के कारण 3 घंटे तक सीएचपी से आम्रपाली तक होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. ग्रामीणों ने कहा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा-डंपर इस सड़क पर इतनी तेज रफ्तार में चलती है कि हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. शनिवार की शाम मवेशियों को चरा कर अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने दो मवेशियों को रौंद दिया. ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधिकारियों ने 15 हजार रुपये मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

मतदाताओं को जागरूक करें बीएलओ : सीओ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/3-30.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में वोटर कार्ड को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में केरेडारी अंचलाधिकारी  राकेश कुमार तिवारी उपस्थित हुए. उन्होंने इस बैठक के माध्यम से सभी बीएलओ को नया वोटर कार्ड बनाने एवं  सफेद वोटर कार्ड को कलर करने साथ ही सभी पहचान पत्र धारकों के घर-घर जाकर अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. इस बैठक में मुखिया रीना देवी, सुपरवाइजर अजमेरी खातुन, बीस बूथ के बीएलओ आशा देवी, रेणुका देवी, कावित्री देवी, गीता देवी, बाला कुमारी, किरण कुमारी, सुमित्रा देवी, शीला देवी, शांति देवी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : डुमरी">https://lagatar.in/dumri-assembly-by-election-baby-devi-will-file-papers-on-august-17-cm-hemant-soren-will-be-present/">डुमरी

विधानसभा उपचुनाव : 17 अगस्त को पर्चा दाखिल करेंगी बेबी देवी, मौजूद रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp