अमरजीत बने पिंड्राजोड़ा के नए थाना प्रभारी
Bokaro : बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश ने सब इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार सिंह को पिंड्राजोरा का नया थाना प्रभारी बनाया है. अमरजीत कुमार इससे पहले चास मुफस्सिल थाने में पदस्थापित थे. पिंड्राजोरा के निवर्तमान थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को लाइन क्लोज करने के बाद से पद रिक्त था. पिंड्राजोरा पश्चिम बंगाल की अंतरप्रांतीय सीमा से सटा बोकारो जिले का थाना है. अंतरप्रांतीय सीमा के जरिए मादक पदार्थ व मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी लंबे समय से होती रही है. इसके अलावा बंगाल की सीमा से सटे होने की वजह से अवैध कोयले का कारोबार भी फलता-फूलता रहा है. नए थाना प्रभारी के लिए इन तमाम मामलों से निपटना बड़ी चुनौती होगी. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-be-leader-of-opposition-in-lok-sabha-letter-written-to-the-protem-speaker/">राहुलगांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे… प्रोटेम स्पीकर को लिखा गया पत्र… [wpse_comments_template]