Ranchi: गुरुवार को होने वाला एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के राजभवन मार्च को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में समिति के संयोजक और खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन मार्च का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया गया है. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-cms-clarification-no-security-lapse-farmers-wanted-to-meet-pm/">पंजाब
CM की सफाई – सुरक्षा में चूक नहीं, पीएम से मिलना चाहते थे किसान गौरतलब है कि एचईसी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने और एचईसी को बचाने की मांग को लेकर एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति की ओर से 6 जनवरी को राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया गया था. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिलने और बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए 6 जनवरी को धुर्वा गोल चक्कर से राजभवन तक का मार्च स्थगित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/dgp-and-other-officials-paid-tribute-in-chaibasa-police-line-salute-was-fired-in-the-air/">चाईबासा
पुलिस लाइन में डीजीपी व अन्य पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, हवाई फायरिंग कर दी गई सलामी [wpse_comments_template]
एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति का गुरुवार को होने वाला राजभवन मार्च स्थगित

Leave a Comment