Search

दो साल बाद आम लोगों के लिए खुला राजभवन, सुंदरता देखने जुटी भीड़

Ranchi : सोमवार से एक सप्ताह के लिए आम लोगों के लिए राजभवन के गेट खोल दिए गए है. दो साल के बाद राजभवन आम लोगों के लिए खोला गया है. पहले दिन ही राजभवन घूमने वालों की भीड़ जमा हुई. वहीं स्कूल के बच्चे भी राजभवन घूमने के लिए उत्सुत दिखे. 52 एकड़ में फैले राजभवन के अंदर हजारों फूल के पौधे और चंदन के पेड़ समेत पेड़-पौधे लगे हैं. राजभवन हर साल एक सप्ताह के लिए आम लोगों के लिए खोला जाता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/2r1-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

दो सौ साल पुराने भी हैं पेड़

राजभवन के उद्यान अधीक्षक के सहयोगी ने बताया कि राजभवन में कुछ एसे भी पेड़ हैं, जो लगभग दो सौ साल पुराना है. राजभवन में एक करम का पेड़ और एक आम का पेड़ है, जो लगभग दो सौ साल पुराने हैं. इसे संरक्षित किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/3r1.jpg"

alt="" width="1200" height="1600" />

लगभग दस हजार गुलाब के पौधे हैं

राजभवन के अंदर लगभग सौ प्रजातियों के दस हजार गुलाब के पौधे लगे हुए है. वहीं अलग- अलग तरह और मौसमी फूलों के हजारो पौधे लगे हुए हैं. राजभवन में चारों ओर फव्वारे लगे हैं, जो आने वाले लोगों का मन मोह रहे है .

क्या है खास

जल संग्रह के लिए 10 से 12 गढ्डे किए गए हैं, जो बारिश के पानी को सोख लेते हैं. फिर उस पानी को बोरवेल के द्वारा पेड़-पौधों को पटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पेड़- पौधों की कटाई के बाद जो वेस्ट बचता है, उससे खाद बनाया जाता है. उस खाद को वहीं के पेड़ -पौधों में उपयोग किया जाता है. राजभवन के अंदर एक गौशाला है, जिसके गोबर और गो मूत्र का पेड़- पौधों में कीटनाशक के तौर पर उपयोग किया जाता है. इसे भी पढ़ें - टीम">https://lagatar.in/team-help-is-giving-free-computer-education-to-80-financially-weak-students-the-picture-is-changing/">टीम

हेल्प आर्थिक रूप से कमजोर 80 विद्यार्थियों को दे रहा है कंप्यूटर की निशुल्क शिक्षा, बदल रही है तस्वीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp