Search

यूपीए राज में कांग्रेस का एक्सटेंशन दफ्तर हुआ करता था राजभवन : भाजपा

Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता जताई है. इस पर झामुमो ने कहा है कि भाजपा का ऑफिस कहीं और से चलेगा तब तो दिक्कत होगी. झामुमो के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजभवन एनडीए के कार्यकाल में स्वतंत्र रूप से कार्य करता है. झामुमो के नेताओं को यूपीए का कार्यकाल याद आ रहा है, जब राजभवन कांग्रेस कार्यालय का एक्सटेंशन ऑफिस हुआ करता था. प्रतुल ने कहा कि जब भाजपा की सरकार आएगी, तो प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की घोषणा के अनुसार मिनी एनआरसी को लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा पार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – पाकुड़">https://lagatar.in/hang-pakur-gangrape-accused-aarti-kujur/">पाकुड़

गैंगरेप के आरोपियों को फांसी दो : आरती कुजूर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp