Search

सेंट पॉल्स कॉलेज रांची में इंटर साइंस का टॉपर बना राज कुमार नंदी

Ranchi : सेंट पॉल्स कॉलेज, रांची ने इंटरमीडिएट (विज्ञान) वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस वर्ष विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज कुमार नंदी ने कॉलेज टॉप किया है. उन्होंने कुल 429 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया

 

टॉप-5 सूची

 

राज कुमार नंदी — 429 अंक

मोहम्मद आतिफ — 427 अंक

रोहन कुमार सिंह — 417 अंक

श्याम गोपाल प्रधान — 411 अंक

पलक कुमारी — 410 अंक

 

कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुज कुमार तिग्गा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी एक परीक्षा से अपने आप को परिभाषित ना करें क्योंमकि यह आपको मापने का मौका देती है और आप उस प्राप्त‍ अंक से कहीं और अधिक योग्य हैं . आने वाले समय को ध्यान में रखकर अपनी योग्यता को लोगों को दिखाने का प्रयास करें . सभी विद्यार्थियों को बधाई सह शुभकामना एवम् उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp