Search

राज कुंद्रा फिर सुर्खियों में, शिल्पा शेट्टी के नाम ट्रांसफर की 38.5 करोड़ की संपत्ति

LagatarDesk :   शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि इस बार वो पोर्नोग्राफी केस को लेकर नहीं बल्कि अपनी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा में हैं. राज कुंद्रा ने अपनी प्रॉपर्टी शिल्पा शेट्टी के नाम ट्रांसफर कर दी है. इस खबर के बाद बज बना हुआ है कि अचानक राज कुंद्रा ने यह कदम क्यों उठाया.

मुंबई में 5 फ्लैट्स को शिल्पा के नाम से किये ट्रांसफर 

Squarefeatindia.com के मुताबिक,  राज कुंद्रा ने मुंबई स्थित 5 फ्लैट्स को शिल्पा शेट्टी के नाम कर दिया है. जिसकी कीमत करीब 38.5 करोड़ बताई जा रही है. राज कुंद्रा ने यह फ्लैट्स जुहू की Ocean View नामक इमारत में ले रखे थे. प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त पर नजर रखने वाली वेबसाइट Zapkey.com को हासिल दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है. इसे भी पढ़े : टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-case-nia-withdraws-mahesh-agarwals-application-for-remand/">टेरर

फंडिंग मामला : NIA ने वापस लिया महेश अग्रवाल को रिमांड पर लेने का आवेदन

फ्लैट ट्रांसफर करने के लिए शिल्पा ने  दी 1.9 करोड़ स्टैंप ड्यूटी

बता दें कि शिल्पा और राज फिलहाल इसी `किनारा` नाम के बंगले में रहते हैं. यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके गांधीग्राम रोड पर स्थित है. यह बंगला 5,995 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. डॉक्यूमेंट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने इस फ्लैट ट्रांसफर करने के लिए 1.9 करोड़ स्टैंप ड्यूटी दे चुकी हैं. यह ट्रांजैक्शन 21 जनवरी 2022 को हुआ था. इसे भी पढ़े : तालाब">https://lagatar.in/pond-reservoir-encroachment-case-high-court-seeks-reply-from-corporation-and-government-said-state-of-ponds-and-reservoirs/">तालाब

जलाशय अतिक्रमण मामला: हाईकोर्ट ने निगम और सरकार से मांगा जवाब, कहा तालाबों जलाशयों की स्थिति बताएं

पोर्नोग्राफी केस मामले में दो महीने तक जेल में रहे राज कुंद्रा

बता दें कि पिछले साल सितंबर में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तारी किया गया था. इस केस में राज कुंद्रा करीब 2 महीने तक जेल में रहे. जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने काफी समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. इसे भी पढ़े : उलटफेर,">https://lagatar.in/reversal-jeff-bezos-slips-to-number-three-in-the-list-of-rich-ambani-adani-reached-close-to-mark-zuckerberg/">उलटफेर,

रईसों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसले जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग के करीब पहुंचे अंबानी-अडानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp