Bermo: गोमिया में राज मेडिकल हॉल के दवा विक्रेता कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी स्वयं दवा बेच रहा था. इस बात की जानकारी जब गोमिया बीडीओ कपिल कुमार को हुई तो उन्होंने सीआई और थाना प्रभारी को भेजकर जांच कराई. जब सीआई सुरेश बरनवाल एवं गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा दवा दुकान पर पहुंचे तो शिकायत के अनुसार दवा दुकानदार स्वयं दवा की बिक्री कर रहा था. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तत्काल उक्त राज मेडिकल सील कर दिया गया है.
कोविड संक्रमण को लेकर लापरवाही, दवा दुकान को किया गया सील
इस संबंध में सीआई सुरेश बरनवाल ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एवं जांच के बाद दवा दुकान को सील किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि दुकानदार जब नेगेटिव हो जाएगा तो फिर दुकान खोलने की इजाजत दे दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि दवा आवश्यक सेवा के अंतर्गत है. लिहाजा इसका ध्यान रखा जाएगा. इधर गोमिया चौक में सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. और बेवजह इधर-उधर घूम रहे लोगों का ई-पास चेक किया गया.
Leave a Reply