Search

राज ठाकरे का ऐलान: नहीं उतरा मस्जिद से लाउडस्पीकर तो वहां होगा हनुमान चालीसा

Mumbai : मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर घमासान को हवा देने में लगे हैं. एक बार राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि, महाराष्ट्र के जिस भी मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. मनसे प्रमुख ने कहा कि ये कोई नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है. इसे यदि लोग धार्मिक रंग देते हैं तो हम भी उसी अंदाज में जवाब देंगे. इससे आगे राज ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर हम शांति से बात करना चाहते हैं, लेकिन सरकार इस बात को समझ नहीं रही है. उल्टा सरकार हमारे लोगों को गिरफ्तार कर रही है, इससे उन्हें क्या मिल जाएगा. मनसे प्रमुख ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, ये नहीं कह रहे कि मस्जिद में प्रार्थना और अजान मत करिए. बल्कि मेरा तो इसे लेकर विरोध सिर्फ लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने से है. कहा कि,मेरा विरोध सिर्फ सालभर तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने को लेकर है, और ऐसा करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है. इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/big-breaking-supreme-court-refuses-to-stay-panchayat-elections-sc-dismisses-petition/">BIG

BREAKING: पंचायत चुनाव पर रोक से SC का इनकार, कोर्ट ने कहा – चुनाव जरूरी, देर नहीं करायी जा सकती

135 मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान हुआ तो कार्रवाई क्यों नहीं - राज

इससे आगे राज ठाकरे ने कहा कि 4 मई तक हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की रिक्वेस्ट की थी. हमने कहा भी था कि लाउडस्पीकर पर अजान हुआ तो हम हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर चलाएंगे. कहा कि मुंबई में 1400 मस्जिदें हैं, जिनमें से 135 मस्जिदों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर लाउडस्पीकर से अजान हुआ. जिससे सरकार से मेरा सवाल है कि इन पर क्या कार्रवाई हुई. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/congress-in-charge-avinash-pandey-reached-ranchi-said-congress-stands-firmly-with-hemant-sarkar/">रांची

पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- हेमंत सरकार के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp