अमन साहू गैंग से निकाला गया राजा अंसारी, छोटे व ईमानदार कारोबारियों से करता था जबरन वसूली

Ranchi : कारोबारी से जबरन वसूली करने वाला अपराधी राजा अंसारी को अमन साहू गैंग से निकाल दिया गया है. इसको लेकर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि रांची जेल में बंद पतरातू थाना के जयनगर निवासी राजा अंसारी को गैंग से निकाला जा चुका है. आज के बाद उसका गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. राजा अंसारी के खिलाफ ईमानदार और छोटे-छोटे व्यापारियों से गलत तरीकों और जबरन वसूली की शिकायतें मिल रही थीं. उसे बार-बार समझाया गया कि इस तरह का छिटपुटया रोड छाप काम ना करें. लेकिन राजा अंसारी के आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते मुझे मजबूरन, छोटे व्यापारी और अन्य के हित में ये निर्णय लेना पड़ा. प्रेस विज्ञप्ति में व्यापारियों को आगाह करते हुए कहा गया कि बड़े भाई अमन साहू या मयंक सिंह के नाम से राजा अंसारी अगर किसी भी व्यापारी को फोन कॉल या मैसेज करता है तो उसे नजरअंदाज करें. आज के बाद राजा अंसारी का गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. अगर वह किसी भी तरह की घटना, धमकी या अन्य कोई काम करता है तो इसके लिए वह जिम्मेवार होगा.
Leave a Comment