Search

संजय सेठ के लिए वोट मांगेगे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

  • भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, मनीष जायसवाल के नामांकन में होंगे शामिल
  • 2014 के विधानसभा चुनाव में 10 दिन रांची में रहे थे सीएम भजनलाल शर्मा
Ranchi : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को शाम सात बजे रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में रांची के मारवाड़ी समाज के लोगों से संवाद करेंगे. रांची में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं. बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार से दो दिन के झारखंड के प्रवास पर पहुंच रहे हैं. मंगलवार को राजस्थान के सीएम धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में भी शामिल होंगे. नामांकन के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करने के बाद प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे और प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में भी शामिल होंगे. रांची में भाजपा राजस्थान के सीएम से मारवाड़ी समाज का संवाद कराकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगी. बुधवार एक मई को भजनलाल शर्मा हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन शाम में वो जयपुर रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कैंपेन करने भजनलाल शर्मा रांची आए थे. करीब दस दिनों तक रांची और अन्य शहरों में रह कर उन्होंने टीम भाजपा के लिए काम किया था. उस समय भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा संगठन के महामंत्री हुआ करते थे. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-huge-fire-broke-out-in-harmu-wholesale-fruit-market-many-fire-brigade-vehicles-on-the-spot/">रांचीः

हरमू थोक फल मंडी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp