एक युवक फिर हुआ पकड़ौआ विवाह का शिकार, हथियार के बल पर किया गया अगवा
विपक्ष और किसान कृषि कानूनों को लेकर सवाल उठा रहे
पीएम के इस ऐलान के बाद पक्ष और विपक्ष एक बार फिर एक- दूसरे पर बयानबाजी कर रहे है. विपक्ष ने मोदी के इस फैसले पर सवाल उठाया है. वहीं बीजेपी के कुछ लोगों के द्वारा कानून को वापस लाने की जरूरत है. इसी बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोबारा ऐसे कानून बना सकते हैं. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-a-couple-sleeping-on-a-scaffold-in-the-field-were-beaten-to-death-by-stone/">साहिबगंज:खेत में मचान पर सोये दंपती की पत्थर से कूचकर हत्या
कानून वापस लेने का फैसला सराहनीय कदम
कलराज मिश्र ने कहा कि कानून वापस लेने का फैसला सराहनीय कदम है. कृषि कानून किसानों के हित में था. सरकार ने किसानों को समझाने की लगातार कोशिश की, लेकिन किसान आंदोलनरत है. अंत में सरकार ने कानून वापस ले लिया. कलराज मिश्र ने कहा कि फिर आगे इस संबंध में कानून बनाने की जरुरत पड़ी तो दोबारा बनाया जायेगा. इसे पहले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी कहा कि बिल बनते हैं, बिगड़ते हैं और फिर वापस आ जाते हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्र और बिल में से राष्ट्र को चुना है. फर्रूखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने कानून वापसी के फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने मजबूरी में ये फैसला लिया है. इसे भी पढ़ें -खूंटी">https://lagatar.in/khunti-bus-truck-and-car-collide-babulal-soren-son-of-minister-champai-soren-narrowly-escaped/">खूंटी: बस, ट्रक और कार में टक्कर, बाल-बाल बचे मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबुलाल सोरेन
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कानून वापसी को मंजूरी दी जा सकती है
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. इसके बाद इसी महीने के आखिर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कानून वापसी का बिल पेश किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-november-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।।21 नवंबर।।शिक्षा से मिटेगा अंधविश्वास-CM।।पंचायती राज में टेंडर बाध्यता।।कांग्रेस का ‘किसान विजय दिवस’।।गहलोत सरकार,सभी मंत्रियों का इस्तीफा।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment