Rajasthan : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. यहां जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार शाम को भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, कार और सब्जी के ठेले की मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक रूप में बदल गई और उग्र भीड़ ने कार सवार युवक पर हमला कर दिया. भीड़ ने युवक की इतनी पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया है. प्रशासन ने हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
ठेले से टकराई कार, युवक की पिटाई से मौत
पुलिस के अनुसार, टोंक से चार युवक कार में सवार होकर जहाजपुर आए थे. जहाजपुर स्थित एक धार्मिक स्थल के पास कार अचानक आलू-प्याज के ठेले से टकरा गई. टक्कर के बाद ठेले की सारी सब्जियां बिखर गईं. विवाद बढ़ा और देखते ही देखते भीड़ ने कार में सवार एक युवक सीताराम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पीड़ित परिजनों का आरोप, माफी मांगने के बावजूद मार डाला
मृतक के जीजा ने बताया कि सीताराम ने ठेलेवाले से माफी मांगने के साथ ही नुकसान की भरपाई की पेशकश भी की थी. इसके बावजूद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया. आरोप है कि करीब 20-25 लोगों की भीड़ ने न सिर्फ सीताराम को बेरहमी से पीटा, बल्कि उनके साथ आए अन्य युवकों के साथ भी मारपीट की और उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया.
स्थिति तनावपूर्ण, बाजार बंद, पुलिस अलर्ट मोड में
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाजारों में स्वतः बंद की स्थिति बन गई. विधायक गोपीचंद मीणा और भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है.
धार्मिक कार्यक्रम स्थगित, विहिप ने किया विरोध का ऐलान
घटना के विरोध में स्थानीय हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए जहाजपुर के किले स्थित मंदिर में होने वाले भगवान पीतांबर राय महाराज की जलझूलनी यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, जिले में मोहर्रम के ताजिए नहीं निकलने दिए जाएंगे. विहिप के विभाग मंत्री विजय ओझा ने इसे हिंदू युवक की निर्मम हत्या बताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी.
पुलिस की अपील, अफवाहों पर ना दें ध्यान
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.