पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया
बताया जाता है कि घटना नागौर शहर के किदवई कॉलोनी की है. घटना की सूचना पाकर नागौर शहर के कोतवाली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. नागौर शहर कोतवाली पुलिस ने किदवई कॉलोनी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और दोनों गुटों के लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस, दोनों गुटों के लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है. दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं. गौरतलब है कि नागौर की ये घटना ऐसे समय में हुई है जब जोधपुर में भी ईद को लेकर हिंसा भड़क उठी थी. जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर भड़की हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं.गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित किये
जोधपुर की घटना के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित करने का ऐलान किया और गृह मंत्री, जोधपुर के प्रभारी मंत्री के साथ शीर्ष अधिकारियों को भी तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए. गहलोत ने जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसे भी पढ़ें – डेनमार्क">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-denmark-india-eu-free-trade-agreement-soon/">डेनमार्कमें बोले पीएम मोदी, भारत- ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट शीघ्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment