Search

राजस्थान : अब नागौर में ईद मनाने के दौरान एक ही समुदाय के दो गुट, पथराव

Jaipur : राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा का मामला अभी थम भी नहीं पाया था कि अब प्रदेश के नागौर से बवाल की खबर आ गई. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए और एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.

पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया

बताया जाता है कि घटना नागौर शहर के किदवई कॉलोनी की है. घटना की सूचना पाकर नागौर शहर के कोतवाली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. नागौर शहर कोतवाली पुलिस ने किदवई कॉलोनी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और दोनों गुटों के लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस, दोनों गुटों के लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है. दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं. गौरतलब है कि नागौर की ये घटना ऐसे समय में हुई है जब जोधपुर में भी ईद को लेकर हिंसा भड़क उठी थी. जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर भड़की हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं.

गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित किये

जोधपुर की घटना के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित करने का ऐलान किया और गृह मंत्री, जोधपुर के प्रभारी मंत्री के साथ शीर्ष अधिकारियों को भी तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए. गहलोत ने जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसे भी पढ़ें – डेनमार्क">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-denmark-india-eu-free-trade-agreement-soon/">डेनमार्क

में बोले पीएम मोदी, भारत- ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट शीघ्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp