गांधी निजी दौरे पर आज श्रीनगर जायेंगी, राहुल गांधी के साथ हाउसबोट में ठहरेंगी)
2012 में भी नकली नोट के कारोबार आरोप में पलामू से हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल वर्ष 2012 में राजस्थान में बड़े पैमाने पर नकली नोट की खेप पकड़ी गयी थी. जिसका लिंक पलामू से जुड़ा था. उस दौरान नकली नोट के कारोबार के आरोप में राजस्थान पुलिस ने पलामू के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. लेकिन जेल से छूटने के बाद पूर्व में नकली नोट के गोरखधंधे से जुड़े लोग फरार है. राजस्थान पुलिस एक बार फिर सभी आरोपियों की तलाश में पलामू पहुंची है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-two-minors-taken-hostage-were-rescued-four-arrested/">कोडरमा: बंधक बनाने गये दो नाबालिगों को छुड़ाया गया, चार गिरफ्तार
alt="" width="1280" height="596" />
alt="" width="1280" height="596" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment