Search

राजस्थान : खाटूश्यामजी मेले में भगदड़, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Rajasthan : राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मच गयी. भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि यह भगदड़ सोमवार सुबह मंदिर के पट खुलने के पहले मची. जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने लोगों को समझा कर स्थिति को संभाला और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें - चांडिल">https://lagatar.in/chandils-pagoda-nardeshwar-mahadev-is-made-of-31-kg-silver-devotees-come-from-far-or-wide-to-offer-water/">चांडिल

के शिवालय : 31 किलो चांदी से बने हैं नर्देश्वर महादेव, जलार्पण करने दूर-दराज से आते हैं भक्त
इसे भी पढ़ें - सावन">https://lagatar.in/the-last-monday-of-sawan-there-is-an-influx-of-devotees-in-the-pahadi-mandir-the-security-system-is-fine/">सावन

की अंतिम सोमवारी, पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

तीन महिला की हुई मौत 

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ बढ़ने लगी. जिसके कारण वहां भगदड़ मच गयी. भगदड़ के कारण कई महिला और पुरुष नीचे गिर गये और लोग उनके उपर से पार होने लगे. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था लगे कर्मचारियों ने भीड़ को कंट्रोल किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से घायल तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-jee-mains-session-2-result-released-check-here/">BREAKING

: जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

भगदड़ की सूचना खाटूश्यामजी थाना पुलिस को दी गई . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में शामिल एक मृतक महिला की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary_08-aug-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।08 AUG।।CWG:सलीमा टेटे ने दिखाया दम।।निकहत का ‘गोल्डन’ पंच।।लोबिन ने दिखाये तेवर।।।हेमंत ने केंद्र से मांगा स्पेशल पैकेज।।चीन ने ताइवान को घेरा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

मासिक मेले में लाखों श्रद्धालु होते है शामिल 

बता दें कि कोरोनाकाल के बाद खाटूश्याम में हर माह मासिक मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है. लेकिन मंदिर का क्षेत्रफल कम होने के चलते और पर्याप्त दर्शन की सुविधाएं न होने के चलते यहां आए दिन छिटपुट हादसे होते रहते हैं. इसे भी पढ़ें - रेलवे">https://lagatar.in/after-the-order-of-the-railway-sanjay-seth-reached-the-durga-puja-pandal-said-do-not-play-with-faith/">रेलवे

के फरमान के बाद संजय सेठ पहुंचे दुर्गा पूजा पंडाल, कहा-आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp