वायुसेना ने 1515 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
सड़क हादसे से नेशनल हाईवे 68 पर जाम लग गया
सड़क हादसे से नेशनल हाईवे 68 पर जाम लग गया है. हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. हादसे की सूचना नजदीकी पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस ने टक्कर में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://english.lagatar.in/two-criminals-are-absconding-from-custody-every-month-due-to-negligence-of-jharkhand-police-know-when-and-how-many-criminals-who-escaped-from-custody/45270/">झारखंडपुलिस की लापरवाही से हर महीने दो अपराधी हिरासत से हो रहे फरार, जानिए कब-कब हिरासत से फरार हुए अपराधी
सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे है
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जलौर में जोधपुर से आ रही कार ने सामने से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी. जिसे कार सवार 5 लोगों का मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सभी मरने वाले एक ही परिवार के है. जिसके बाद हाइवे में जाम लग गया. इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://english.lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-assam-does-not-have-corona-how-will-beauty-parlors-run-if-we-wear-masks/45273/">हेमंतबिस्वा सरमा ने कहा, असम में कोरोना नहीं है, अगर मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे?

Leave a Comment