Search

लाफ्टर शेफ 2 में रजत दलाल की धांसू एंट्री , प्रोमो वीडियो आया सामने

Lagatar desk : कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में अब ‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल की एंट्री हो चुकी है. रजत का एंट्री वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस शो में पहले से ही टीवी के कई पॉपुलर सितारे नजर आ रहे हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, एल्विश यादव, रुबिना दिलैक, अली गोनी, समर्थ जुरैल, करण कुंद्रा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं. शो को कॉमेडियन भारती सिंह और मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट कर रहे हैं. अब रजत दलाल की एंट्री से शो में और भी मनोरंजन और मसालेदार ट्विस्ट आने की उम्मीद की जा रही है.  
https://www.instagram.com/reel/DJqVMAVi8-d/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJqVMAVi8-d/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

"> शो में रजत, एल्विश यादव के साथ मिलकर खाना पकाते नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि रजत खुद मानते हैं कि उन्हें खाना बनाना बिल्कुल भी नहीं आता. शो में अपने अनुभव को साझा करते हुए रजत ने कहा,मैं वो इंसान हूं, जिसके लिए चाय बनाना भी बहुत बड़ी कामयाबी है.जब मुझे इस शो का इनवाइट मिला, तो पहले तो मुझे यह बहुत अजीब लगा. लेकिन जब पता चला कि मेरी जोड़ी एल्विश के साथ बनाई गई है, तो मैंने तुरंत हां कर दी .इतना ही नहीं, रजत ने आत्मविश्वास जताते हुए आगे कहा,अपने भाई एल्विश के साथ मैं इस कुकिंग युद्ध को भी जीत सकता हूं   लाफ्टर शेफ 2’ का एक नया प्रोमो वीडियो : कलर्स चैनल के अपने इंस्टाग्राम पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स इमाम दस्ते (मोर्टार-पेस्टल) में मसाला कूटते नजर आ रहे हैं, और इसी दौरान सेट पर जबरदस्त मस्ती का माहौल दिखाई देता है वीडियो में अंकिता लोखंडे, रजत दलाल के पास आती हैं और मजाकिया अंदाज़ में कहती हैं,रजत भाई, मेरा भी कूट दो ना हालांकि, रजत हल्के-फुल्के अंदाज में मना कर देते हैं. इसके बाद अंकिता, कृष्णा अभिषेक के पास जाती हैं और कहती हैं, देवर जी, मेरा मसाला भी डाल दो लेकिन कृष्णा भी मजाक करते हुए उन्हें मना कर देते हैं .प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं,  
Follow us on WhatsApp