Search

आम जनता के लिए खुला राजभवन उद्यान, सैकड़ों फूलों व पौधों का दीदार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

Ranchi :   राजधानी रांची में राजभवन उद्यान का गेट आम लोगों के लिए आज से खुल गया है. सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लोग इस उद्यान की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे. 12 फरवरी तक उद्यान आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

सुरक्षा के मद्देनजर जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश

आम लोग उद्यान में राजभवन के गेट नंबर -02 से प्रवेश करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर जांच के बाद ही आम लोगों को प्रवेश दिया जायेगा. लोगों को अधिकतम 30 मिनट तक उद्यान में रहने की अनुमति मिलेगी. सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ अपना पहचान पत्र रखें. प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा.

राजभवन उद्यान की विशेषताएं

राजभवन उद्यान में कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रेन पार्क, कृत्रिम पहाड़ व झरने, वूडेन आर्ट गैलरी के साथ दीवारों पर सोहराय पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है. उद्यान को और खूबसूरत बनाने के लिए करीब 20 हजार से अधिक गुलाब के फूल और सीजनल फूल की भरभार हैं. वहीं, उद्यान में विभिन्न प्रकार के 500 फलों के पौधे यानी संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, सेब, बेर और तीन किस्म के नींबू भी लगाये गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp