से शुरू होना है पांच मास्टर डिग्री कोर्स, पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी का टोटा
रातू रोड जाम वाले मार्ग में प्रमुखता से शामिल, होगा डिवाइडर सहित फोरलेन
चालू बजट सत्र में पूछे गये एक सवाल के जवाब में सरकार ने माना है कि रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड से लेकर लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक होते हुए कांटा टोली तक हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है. इसके लिए सरकार ने इन प्रमुख मार्गो को डिवाइडर सहित फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए नगर विकास विभाग के एजेंसी जुड़को ने विस्तृत परियोजना तैयार करना शुरू कर दिया है.जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रातू रोड पर एलिवेटेड रोड का निर्माण भी किया जाएगा. इसके लिए एक प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है.धरना-प्रदर्शन के लिए स्थायी ठिकाना मिलने से कम हुई है ट्रैफिक जाम
बता दें कि उपरोक्त मार्गों पर जाम की समस्या रहने का एक कारण आए दिन यहां पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रहा है. सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने व मांगों को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा हर दिन राजभवन के पास धऱना प्रदर्शन होता था. इससे इन मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनती थी.जिसका असर अन्य मार्गों पर भी दिखता था. लेकिन अब धरना प्रदर्शन के लिए पुनदाग में जगह उपलब्ध कराया गया है. इन संगठनों द्वारा यह कार्यक्रम भी किया जा रहा है. इससे राजधानी में ट्रैफिक समस्या का काफी हद तक रोका गया है.स्वंय निरीक्षण कर हेमंत ने दिये थे कई निर्देश
बीते शनिवार को मुख्यमंत्री ने स्वंय अपनी गाड़ी को ड्राइव कर प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने उन चिह्नित स्थानों में पार्किंग से जुड़ी अव्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने, रातू रोड सहित अन्य जगहों पर सड़क किनारे ऑटो, बस व अन्य वाहनों को लगाने की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा. इस दौरान नगर विकास सचिव भी साथ में थे. बताया जा रहा है कि जल्द ही विभाग इस बाबत एक विशेष प्रस्ताव तैयार करने जा रहा है. इसे भी पढ़ें -बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-halts-social-audit-of-mnrega-citing-ddc-oral-order-of-dhanbad/38175/">बीडीओने धनबाद के डीडीसी मौखिक आदेश का हवाला देकर मनरेगा का सोशल ऑडिट रुकवाया
Leave a Comment