BREAKING : ईडी ऑफिस पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद , पूछताछ शुरू
कोलकाता से हुई थी गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार शाम कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार को कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से हिरासत में लिया था. कोलकाता मध्य इलाके के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट थाना के साथ मिलकर कार्रवाई की थी. अधिवक्ता की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गौरी शंकर नगर के रहने वाले राजीव कुमार को बीते 31 जुलाई को रात के नौ बजे गिरफ्तार किया गया है. वकील राजीव कुमार को कोलकाता के एक व्यवसायी की शिकायत के बाद लाखों रुपये के साथ पुलिस ने पकड़ा है. इससे पहले ही वकील राजीव कुमार झारखंड में काफी चर्चित रहे हैं. हाल के दिनों में वे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर दायर की गई जनहित याचिका में वकील के रूप में केस लड़े और उनमें जीत भी हासिल की. लेकिन यह बात भी साये की तरह उनके साथ रही है कि एक बार पहले भी विवादों में रहने के कारण उनका लाइसेंस सस्पेंड हुआ था. इसे भी पढे़ं - अक्टूबर">https://lagatar.in/5g-service-may-start-in-october-ambani-spent-88078-crores-in-spectrum-adani-spent-the-least-212-crores/">अक्टूबरमें शुरू हो सकती है 5G सर्विस, अंबानी ने स्पेक्ट्रम में 88,078 करोड़ किये खर्च, अडानी ने सबसे कम 212 करोड़ लगाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment