सरना धर्मकोड लागू करवायें
राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल रहते उन्होंने जो सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन की फाइल रघुवर शासनकाल में लौटाकर की, यह स्वागत योग्य कदम था. अब उनके कंधों पर जिम्मेदारियों और बढ़ गई हैं. वो जल्द से जल्द सरना धर्मकोड लागू करवायें और देश के संवैधानिक संस्थाओं सहित सरकारी संपतियों का जिस प्रकार निजीकरण हो रहा है, उसकी रोकथाम को लेकर पहल करें. उन्होंने यह मांग भी की कि वन पट्टा प्रस्ताव को निरस्त करने का काम करें. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-expressed-happiness-by-distributing-laddoos-after-draupadi-murmu-was-elected-as-the-15th-president/">जमशेदपुर: द्रौपदी मुर्मू के 15 वें राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजमो ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की [wpse_comments_template]

Leave a Comment