Search

राजगंज : दलूडीह-बोराबांध के समीप स्कार्पियो व ट्रक में टक्कर, चार घायल

Rajganj : जीटी रोड बोराबांध के समीप 25 दिसंबर की रात 8 बजे स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर में 4 युवक बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्कॉर्पियो से निकाला गया तथा एनएचएआई एम्बुलेंस की मदद से धनबाद इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार घायलों के नाम धनबाद के बरटांड़ निवासी दीपक कुमार, राहुल कुमार, कपिल कुमार और कमल कुमार है. स्कॉर्पियो में सवार चारों युवक दिल्ली लेन की ओर से बरवड्डा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने ट्रक के पीछे जोरदार धक्का मार दी. स्कोर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया. चारों युवक युवक स्कॉर्पियो में फंसे थे. स्थानीय लोगों की मदद से पहले तीन युवकों को बाहर निकाला गया. चौथा युवक सामने सीट पर बैठा था. उसे हाइवा की मदद से रस्सी के सहारे स्कॉर्पियो को पीछे खींच कर निकाला गया. दुर्घटना के कारण दलूडीह में वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वाहनें धीरे- धीरे आगे बढ़ रही थी. घटना की वजह स्कोर्पियो की तेज रफ्तार बताया जा रहा है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp