Lagatar desk : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने पोंगल के अवसर पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने त्योहार के मौके पर घर से बाहर आकर अपने फैंस से मुलाकात की और उन्हें पोंगल की बधाई दी.
VIDEO | Chennai: Superstar Rajinikanth (@rajinikanth) wishes fans outside his residence on the occasion of Pongal.#Pongal2026
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/dth8JOnIkm
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर रजनीकांत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सफेद कुर्ता और लुंगी में नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत अपने फैंस को हाथ हिला कर अभिवादन कर रहे हैं. फैंस की खुशी देखने लायक थी, क्योंकि उन्होंने सुपरस्टार की झलक पाते ही उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी.
‘जेलर 2’ की जानकारी
रजनीकांत ‘जेलर 2’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म भारतीय तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी है. फिल्म के लेखक और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार हैं, जबकि इसका निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है.
‘जेलर 2’ में रजनीकांत के अलावा एसजे सूर्या, राम्या कृष्णन, विनायकान, योगी बाबू और मिर्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में चेन्नई में शुरू हुई थी और यह फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment