Search

रजनीकांत हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका रवाना, चेन्नई एयरपोर्ट की तस्वीरें हुई वायरल

    LagatarDesk : बॉलीवुड सुपरस्‍टार रजनीकांत हेल्‍थ चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हो गये हैं. उन्हें 18 जून की देर रात को चेन्‍नई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार, रजनीकांत का एक महीने तक अमेरिका में इलाज चलेगा. बता दें कि पिछले कई दिनों रजनीकांत Annaatthe  की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे थे. शूटिंग पूरी होने के बाद वे अपनी पत्‍नी के साथ अमेरिका इलाज के लिए गये हैं.

अगले महीने हो सकती है रजनीकांत की वापसी

बता दें कि रजनीकांत चार्टर्ड प्‍लेन से कतर स्थित दोहा गये हैं. इसके बाद दोहा से वे पैसेंजर फ्लाइट से  अमेरिका गये. खबर है कि वे 8 जुलाई तक भारत वापस आयेंगे. इसके बाद अपने दूसरे प्रोजेक्‍ट्स पर काम शुरू करेंगे. पिछले साल ब्‍लड प्रेशर बढ़ने के कारण रजनीकांत कई दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती थे. इसे भी पढ़े : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-5-ias-officers-transferred-dm-in-exchange-for-jehanabad-munger-and-sitamarhi/91821/">बिहारः

5 IAS अफसरों का तबादला, जहानाबाद, मुंगेर और सीतामढ़ी के बदले डीएम

दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड से जल्द नवाजा जायेगा

बता दें कि साल 2019 का दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार सुपरस्‍टार रजनीकांत को दिया जायेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अप्रैल में सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी घोषणा की थी. प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट किया था कि मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है. 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोसले, सुभाष घई, मोहन लाल, शंकर महादेवन और बिस्‍वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp