Search

51 वें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए रजनीकांत, प्रकाश जावेड़कर ने किया ऐलान

Delhi  : सुपरस्टार रजनीकांत को दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने किया. प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की. जानकारी के अनुसार रंजनीकांत को 3 मई को अवॉर्ड किया जायेगा.  

रजनीकांत के नॉमिनेट होने पर जताई खुशी

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने से काफी खुशी हुई है. उन्होने कहा कि देश के सभी हिस्सों से फिल्मकार, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, संगीतकार लोगों को समय-समय पर यह अवॉर्ड मिला है. इस साल का यह अवॉर्ड रंजनीकांत को दिया जायेगा.जिसे हमे काफी खुशी हुई है. इसे भी पढ़ें - अब">https://english.lagatar.in/now-aadhaar-will-be-able-to-link-aadhar-card-by-june-30-government-extends-deadline-for-3-months/44253/">अब

30 जून तक आधार को पैन कार्ड से कर सकेंगे लिंक, सरकार ने 3 महीने बढ़ाई समयसीमा

रजनीकांत पिछले 5 दशकों से फिल्मों की दुनिया पर राज कर रहे हैं

रजनीकांत पिछले 5 दशकों से फिल्मों की दुनिया पर राज कर रहे हैं. फिल्मों के साथ- साथ वो लोगों के दिलों में भी राज कर रहे है. रजनीकांत अपने फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करते रहे हैं. यही कारण है कि इस बार दादा साहेब फाल्के की ज्यूरी ने रजनीकांत को ये अवॉर्ड देने का फैसला लिया गया है.

जावेड़कर ने जूरी मेंबर्स में शामिल लोगों को दिया धन्यवाद 

जावेड़कर ने कहा कि जूरी मेंबर्स में शामिल आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्‍वजीत चटर्जी जैसे प्रतिष्‍ठित लोगों का भी धन्यवाद. इन सभी सदस्‍यों ने एकमत से रजनीकांत के नाम की सिफारिश की थी.  

 रजनीकांत ने एक से बढ़कर फिल्में दी हैं

 रजनीकांत ने अपने 5 दशकों में एक से बढ़कर एक फिल्में  दुनिया को दी हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उन्होने अपना जलवा कायम रखा है. आज भी रंजनीकांत की फिल्म लगने से सिनेमाघरों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. रजनीकांत ने तो एक से बढ़कर एक फिल्में की है लेकिन इनके फेमस फिल्मों में दरबार, 2.0, द रोबोट, त्यागी, चालबाज, अंधा कानून, कबाली, खून का कर्ज, दोस्ती दुश्मनी, इंसाफ कौन करेगा जैसी फिल्में शामिल है. https://english.lagatar.in/kovid-19-anti-vaccination-campaign-for-people-over-45-years-from-today/44238/

https://english.lagatar.in/now-aadhaar-will-be-able-to-link-aadhar-card-by-june-30-government-extends-deadline-for-3-months/

Follow us on WhatsApp