Search

इंटर साइंस में राजकुमार बना बोकारो का थर्ड टॉपर

Bermo: झारखंड एकेडमी काउंसिल (जैक) की मैट्रिक परीक्षा में गोमिया प्रखंड के बडकीपुनू के छात्र ने चौथा स्थान हासिल किया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र अंकित कुमार ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है. वहीं इंटर साइंस में गोमिया प्लस टू हाईस्कूल के छात्र राजकुमार नायक और रामविलास हाईस्कूल के सागर साव ने जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. बता दें कि अंकित के पिता अशोक प्रजापति एक दिहाड़ी मजदूर हैं. जबकि माता बिराजो देवी घर-घर जाकर चुड़ी बेचती है. बताया जाता है कि प्रखंड के तुलबुल स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय के 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें सभी विद्यार्थी सफल रहे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल के 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से सफल रहे. इसे भी पढ़ें-  सस्पेंड">https://lagatar.in/ed-will-soon-file-chargesheet-against-suspended-ias-pooja-singhal-and-ca-suman/">सस्पेंड

IAS पूजा सिंघल व CA सुमन के खिलाफ ईडी जल्द दायर करेगी चार्जशीट
प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में लालदेव सोरेन 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रहे. वहीं कुंदन किस्कू 93.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय और जगदेव सोरेन 90.8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे. इंटर साइंस में गोमिया प्लस टू हाईस्कूल के छात्र राजकुमार के पिता मनोज नायक राजमिस्त्री हैं. होसिर के लोहार टोला के निवासी हैं. माता गृहणी हैं. एक बड़ी बहन है, जो स्नातक की पढाई कर रही है. राजकुमार ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आगे की पढ़ाई में परेशानी है. वह पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहता है. फिलहाल उसने पॉलीटेक्निक के इंट्रेंस का एग्जाम दिया है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/former-jharkhand-governor-draupadi-murmu-has-been-nominated-by-the-bjp-as-its-presidential-candidate/">झारखंड

की पूर्व राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी ने बनाया राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp