Search

राजकुमार लकड़ा ने पलामू जोन के आईजी का ग्रहण किया पदभार

Palamu : क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित राजकुमार लकड़ा ने पलामू जोन के आईजी का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, पलामू में पदभार ग्रहण किया और पलामू प्रमंडलवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही सुखी, संपन्न रहने और उज्जवल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें– पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-gurcharan-nayak-assault-case-nia-files-charge-sheet/">पूर्व

विधायक गुरुचरण नायक पर हमला मामला: NIA ने दाखिल की चार्जशीट

बेहतर पुलिसिंग पर दिया जोर

जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में पुलिसिंग में भी बदलाव हो रहे हैं. साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. इस ओर विशेष ध्यान देंने की जरूरत है. आईजी ने कहा कि प्रशिक्षण शिड्यूल के अनुसार अपने आप को परफॉर्म करें. बेहतर समन्वय स्थापित कर पलामू प्रमंडल को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठायें. इसे भी पढ़ें– धूम-धड़ाके">https://lagatar.in/welcome-the-year-2023-with-a-bang-somewhere-boating-and-somewhere-skating-children-created-a-lot-of-fun-in-the-park/">धूम-धड़ाके

से वर्ष 2023 का स्वागत : कहीं बोटिंग तो कहीं स्केटिंग, पार्क में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp