एक साथ पढ़ें, 13 खबरें … कौन बिगाड़ रहा हजारीबाग का माहौल ! OPINION- BJP कैसे जीतती है चुनाव ! क्यों थाना में हाजिर हुए MP निशिकांत ? Cororna की वजह से झारखंड में भी सख्ती, और भी बहुत कुछ [caption id="attachment_43711" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> कल के कार्यक्रम की तस्वीर[/caption]
देर रात उपमहापौर ने ली अंतिम सांस
बताया जा रहा है कि रात 1:30 बजे उन्हें सीने में दर्द उठा और पसीना आने लगा. जिसके बाद उनके पुत्र और भतीजे ने उन्हें आनन-फानन में आरोग्यं अस्पताल ले गए. जहां उनका इलाज किया गया. लेकिन 15 मिनट बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .राजकुमार लाल मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे
राजकुमार लाल मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे. वो 2019 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उप महापौर निर्वाचित हुए थे. इसके पहले राजकुमार लाल बीजेपी से ही जुड़े हुए थे.2009 में बीजेपी के हजारीबाग जिला अध्यक्ष भी रहे थे. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-fire-erupted-in-place-of-water-in-the-house/43697/">बेरमो: घर में लगे चापानल से पानी की जगह निकली आग
कुछ महीने पहले ही प्रोस्टेट का ऑपरेशन कराया था
सुबह खबर मिलते ही सैकड़ों लोग उनके आवास पर जमा होने लगे है. उनके आवास में ही अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है. राजकुमार लाल ने कुछ महीने पहले ही प्रोस्टेट का ऑपरेशन कराया था. और डायबिटीज के मरीज भी थे. लेकिन बावजूद उसके वे बिल्कुल स्वस्थ थे. बता दें कि कल ही हजारीबाग में आयोजित कीर्ति स्तंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग भी लिया था. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-how-the-temperature-will-be-in-your-city-on-wednesday/43649/">जानेंआपके शहर में बुधवार को कैसा रहेगा तापमान
Leave a Comment