alt="" width="1024" height="680" />
राजकुमार से फोटो शेयर करके लिखा रोमांटिक कैप्शन
राजकुमार और पत्रलेखा ने शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की हैं. एक्टर ने फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा कि आखिरकार 11 साल के प्यार, दोस्ती और मस्ती के बाद मैंने अपनी लाइफलाइन से शादी कर ली. मेरी सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार. आज मेरे लिए पति कहे जाने से ज्यादा बड़ी खुश कुछ नहीं है.https://www.instagram.com/p/CWTG_rEpkzq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे राजपत्र
पत्रलेखा ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. पत्रलेखा ने कैप्शन लिखा कि आज मैंने शादी कर ली है. मेरा प्रेमी, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा परिवार, मेरी आत्मा साथी ... पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है!https://www.instagram.com/p/CWTG_uSPGTk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
चंडीगढ़ के लग्जरी रिजॉर्ट में हुई शादी
आपको बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा की शादी चंडीगढ़ के लग्जरी रिजॉर्ट में हुई. इस आलीशान रिजॉर्ट का नाम द अबोरॉय सुखविालस स्पा है. इस होटेल में प्राइवेट पूल, आयुर्वेदिक प्रोगाम और सीजनर कूशीन है. जिसकी एक रात की कीमत करीब 6 लाख रुपये थी. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-twist-came-in-the-show-the-captaincy-of-the-house-ended-vip-members-got-power/">BiggBoss 15 : शो में आया ट्विस्ट, घर की कैंप्टनसी खत्म, वीआईपी मेंबर्स को मिली पावर
शनिवार को दोनों ने की थी थीम बेस्ड सगाई
शादी से पहले राजकुमार और पत्रलेखा ने शनिवार को सगाई की. सगाई में राजकुमार ने घुटनों के बल बैठकर पत्रलेखा को प्रपोज किया और रिंग पहनाई. दोनों का रोमांटिक वीडियो और फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सगाई की थीम व्हाइट थी. दूल्हा-दुल्हन से लेकर सभी गेस्ट ने व्हाइट आउटफिट पहना था. डेकोरेशन भी थीम के हिसाब से व्हाइट रखा गया था. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/investment-in-cryptocurrencies-will-not-be-banned-government-will-prepare-regulatory-mechanism/">क्रिप्टोकरेंसीमें निवेश पर नहीं लगेगी रोक, सरकार रेग्युलेटरी मेकैनिज्म करेगी तैयार [wpse_comments_template]
Leave a Comment