Search

राजकुमार राव और पत्रलेखा आज लेंगे सात फेरे, शादी का कार्ड हुआ वायरल

LagatarDesk :    बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहले खबर थी कि लव बर्ड जल्द शादी करने वाले हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग कार्ड वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट के अनुसार, राजकुमार राव और पत्रलेखा आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

राजकुमार के फैनपेज पर वेडिंग कार्ड किया गया शेयर

राजकुमार और पत्रलेखा का वेडिंग इनविटेशन कार्ड एक्टर के एक फैनपेज पर शेयर किया गया है. कार्ड देखकर पता चल रहा है कि शादी का कार्ड पत्रलेखा के साइड की है. कार्ड के ऊपर शैंडलियर्स,  कमल के फूल और मोन्यूमेंट्स बने हैं.  जो उनके वेडिंग होटल से काफी सिमिलर हैं. https://twitter.com/Rajkummar_vibes/status/1459824723894833156

15 नवंबर यानी आज होगी दोनों की शादी

वेडिंग कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन और उनके पेरेंट्स का नाम लिखा हुआ है. शादी की तारीख सोमवार 15  नवंबर है और वेडिंग वेन्यू में ओबेरॉय सुखविलास चंडीगढ़ का नाम लिखा है. आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों अब इस रिश्ते को नया नाम देने वाले हैं. चंडीगढ़ में उनकी वेडिंग का ग्रैंड सेलिब्रेशन चल रहा है.
https://www.instagram.com/tv/CWOXriLhxV7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CWOXriLhxV7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

एक रात की 6 लाख रुपये है कीमत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/4_1_6.jpg"

alt="" width="950" height="534" /> राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी अपनी शादी के लिए चंडीगढ़ को चुना है. कपल की शादी चंडीगढ़ के सबसे आलीशान और लग्जरी रिजॉर्ट द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट के कोहिनूर पैलेस में हो रही है.  इसकी एक रात की कीमत 6 लाख रुपये है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/5_1_6.jpg"

alt="" width="950" height="534" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/7_1_6.jpg"

alt="" width="950" height="534" />

शनिवार को दोनों ने की थी थीम बेस्ड सगाई

शादी से पहले राजकुमार और पत्रलेखा ने शनिवार को सगाई की. सगाई में राजकुमार ने घुटनों के बल बैठकर पत्रलेखा को प्रपोज किया और रिंग पहनाई. दोनों का रोमांटिक वीडियो और फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सगाई की थीम व्हाइट थी. दूल्हा-दुल्हन से लेकर सभी गेस्ट ने व्हाइट आउटफिट पहना था. डेकोरेशन भी थीम के हिसाब से व्हाइट रखा गया था. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-chief-justice-ravi-ranjan-garlanded-birsa-statue/">झारखंड

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन ने बिरसा प्रतिमा पर किया माल्यार्पण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp