Lagatar desk : राजकुमार राव की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘मालिक’ रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच मेकर्स ने इसका दमदार टीज़र रिलीज किया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
हाल ही में राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. शेयर किए टीजर में एक्टर दो लुक में नजर आ रहे है. पहले लुक में बड़ी दाढ़ी और बड़े बालों में नजर आ रहे हैं. जबकि दुसरे लुक में वो बड़े बालों के साथ क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं हैसटैग मालिक.11 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में .टीजर और फिल्म के पोस्टर में राजकुमार राव खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.
टीजर को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि इस फिल्म में भी ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसा एक्शन और खूनखराबा देखने को मिल सकता है. कॉमेडी और रोमांस करते आए राजकुमार अब इस एक्शन पैक्ड फिल्म से बॉक्स ऑफिस के ‘मालिक’ बनने की तैयारी में हैं.
खतरनाक अंदाज में दिखे राजकुमार राव : मालिक का टीजर 1.21 मिनट का है, जो मार-काट से भरा पड़ा है. सफेद कपड़ों में हाथ में फावड़ा लिए उठते नजर आ रहे राजकुमार के अंदर मालिक बनने का खून सवार है और वह अपने दुश्मनों को लहुलूहान कर पैक कर रहे हैं. टीजर में राजकुमार का डायलॉग 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं' रोंगटे खड़े करने वाला सीन है.
Leave a Comment