राजमहल : झामुमो से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने कहा, विजय हांसदा झारखंडी है ही नहीं...मैं गुरुजी के दिल में हूं...

विजय हांसदा मंच पर क्यों नहीं आ रहे हैं, मुंह छिपाते क्यों फिर रहे हैं चुनाव में जेल का ताला टूटेगा, झारखंड झुकेगा नहीं..कहने की क्या जरूरत है Ranchi/Dumka : झामुमो से छह वर्ष के लिए निष्कासित राजमहल से निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने कहा कि कोई हमें वोट कटवा तो कोई पॉकेटमार कह रहा है. मगर मैं न तो वोटकटवा हूं और न ही पॉकेटमार. हम जी-हुजूरी करने वाले नेता नहीं हैं. हां में हां और ना में ना मिलाने वाले नेता भी नहीं हैं. हां ठीक है कि अब मैं झामुमो में नहीं हूं, मुझे निकाल दिया गया है, मगर मैं गुरुजी के दिल में तो हूं ही. उक्त बातें लोबिन ने एक मीडिया से बातचीत में कही.
Leave a Comment