Search

राजमहल के विधायक अनंत ओझा को मातृशोक, जामताड़ा सदर अस्पताल में हुआ निधन

Jamtara: राजमहल के विधायक अनंत ओझा की माता का जामताड़ा सदर अस्पताल में निधन हो गया. आपको बता दें कि राजमहल विधायक की माता जी को ब्रेन हेम्ब्रेज हुआ था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ऐंबुलेंस द्वारा रांची ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में अचानक जामताड़ा में ही उनकी माताजी की तबीयत बिगड़ गई.आनन-फानन में जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा में मुस्तैद चिकित्सक डा पी के शर्मा ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. वहीं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मरीज को मृत धोषित कर दिया. हालांकि राजमहल विधायक एंबुलेंस के पीछे ही चल रहे थे. उनकी माता के निधन ती खबर सुनकर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ गई. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/one-lakh-naxalites-went-to-jharkhand-police-working-as-a-motor-mechanic-in-surat/14972/">एक

लाख का ईनामी नक्सली चढ़ा झारखंड पुलिस के हत्थे, मोटर मैकेनिक बनकर सूरत में कर रहा था काम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp