Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : राजनगर थाना अंतर्गत हाता चाईबासा मुख्य मार्ग हेंसल बाजार क्षेत्र में बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे बैंक में पैसा पहुंचाने वाली वैन से एक 12 वर्षीय लड़की सड़क पार करते समय टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-six-students-of-shishu-mandir-selected-for-chief-ministers-merit-scholarship/">जगन्नाथपुर
: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए शिशु मंदिर के छह विद्यार्थी चयनित घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने वैन को रोक कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया और घायल लड़की को निजी वाहन से टीएमएच जमशेदपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार इलाजरत किशोरी रूनी राणा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. राजनगर पुलिस द्वारा वैन एवं उसके चालक को थाना ले जाया गया है. [wpse_comments_template]
राजनगर : बैंक में पैसा पहुंचाने वाले वैन की टक्कर से 12 वर्षीय लड़की घायल

Leave a Comment