इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workshop-on-skill-development-in-the-field-of-physics-in-graduate-college/">जमशेदपुर
: ग्रेजुएट कॉलेज में भौतिकी के क्षेत्र में कौशल विकास विषय पर कार्यशाला जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा करना ही आदिवासी समाज की पहचान है
उन्होंने कहा कि वन विभाग हर वर्ष पौधरोपण करता है, लेकिन जिंदा कितने बचते हैं, उनकी भी गिनती होनी
चाहिए. उन्होंने कहा आदिवासी समाज सदा से ही प्रकृति पूजक रहा है,
देशाऊली और
जाहेरथान में साल वृक्ष की पूजा करते
हैं. जल, जंगल एवं जमीन की हमेशा रक्षा करना ही आदिवासी समाज का पहचान
है. उन्होंने कहा जंगलों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु वन विभाग वन क्षेत्र के निवासियों सहित समन्वय स्थापित कर कार्य करें तो बेहतर परिणाम आएंगे.
इस गांव से मेरा गहरा लगाव रहा है : चम्पाई सोरेन
जोटा व गोपालपुर चारों तरफ से
पेड़ पौधों से
हराभरा मनोरम जगह
है. यह गांव हमेशा से मेरे लिए झारखंड आंदोलन का बुनियाद रहा
है. मैंने आंदोलन का बिगुल यहीं से फूंका
था. इस गांव से मेरा गहरा लगाव रहा
है. आंदोलन के दौरान जब पुलिस आते थे, तो हम यहां आकर सुरक्षित छुपे रहते
थे. यहां के लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया
है. उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया कि कम से कम 50 प्रतिशत फलदार पौधे इस क्षेत्र में लगाएं ताकि
वनोत्पाद से यहां के ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो
सके. उन्होंने कहा कि
जोटा व गोपालपुर में किसानों को 12 महीने खेती के लिए पानी मिलेगी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी हर बुनियादी सुविधाओं से गांव को आच्छादित करने का काम चल रहा
है. अब हर गांव में बनेंगे माझी अखाड़ा
मंत्री
चम्पाई सोरेन ने कहा कि
झारखण्ड में हेमंत सरकार सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अच्छा काम कर रही
है. अब हर गांव में माझी
अखाड़ा बनेंगे, जहां गांव के ग्रामप्रधान, माझी, मुंडा, मानकी, ग्राम प्रधान, पाहन आदि गांव के विषय वस्तुओं पर चर्चा के लिए बैठक
करेंगे. गांव की समस्याएं हो या पर्व त्यौहार, शादी-ब्याह, पूजा-पाठ आदि विषयों पर विचार विमर्श के लिए अब माझी या ग्राम प्रधान को पेड़ के नीचे बैठक नहीं करना
पड़ेगा. साथ ही हर गांव के
देशाऊली और
जाहेरथान की घेराबंदी
होगी. जाहेरगढ़ में साल, आम, बरगद, पीपल हर तरह के पौधे लगाए जाएंगे जो हमारे पूजा-पाठ में उपयोग होते
हैं. देशाऊली व
जाहेरथन के अंदर शेड का भी निर्माण किया जाएगा.
इस अवसर पर ये लोग भी हुए
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे जिप सदस्य
अमोदनी महतो, वनक्षेत्र पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, सहायक वन संरक्षण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, झामुमो केंद्रीय सचिव गोपाल महतो, मंत्री पुत्र व गम्हरिया भाग 14 के पूर्व जिप सदस्य
सिमल सोरेन, मंत्री के आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, गम्हरिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, बाना पंचायत के मुखिया रामसिंह बानरा, पीएस मेम्बर मनोज महतो, मिथुन कुंभकार, प्रकाश महतो सहित
कईयों ने मौके पर पौधरोपण किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment