Search

राजनगर : हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए बीडीओ ने की बैठक

Seraikela (Bhagya sagar singh) : राजनगर प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, सुलेखा हांसदा, पीएम आवास के समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु एवं पंचायत के मुखिया, पीएस मेंबर,ग्राम सेवक, जनसेवक एवं रोजगार सेवक तमाम कर्मचारी उपस्थित थे. कैसे हर घर तक तिरंगा झंडा पहुंचे इसको लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई। बीडीओ ने सभी पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं तमाम जनप्रतिनिधियों को लोगों के घरों तक तिरंगा पहुंचाने की बात कही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Rajnagar-BDO-1.jpg"

alt="" width="1040" height="465" /> इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-women-associated-with-sakhi-mandal-are-making-people-aware-about-har-ghar-tricolor-campaign/">चांडिल

: सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर कर रही जागरूक
13 अगस्त से घरों में तिरंगा लगाया जाएगा. प्रखंड से प्रत्येक पंचायत में पांच पांच सौ तिरंगा झंडा भेजा जाएगा. बीडीओ ने सक्षम लोगों से स्वयं तिरंगा झंडा खरीदने की अपील की है. बीडीओ ने कहा कि आजादी का अमृत उत्सव में कोई घर तिरंगा से वंचित न रहे. बैठक में संभावित सूखे को देखते हुए झारखंड फसल राहत योजना के बारे में भी किसानों को जागरूक करने की अपील की तथा पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने को लेकर चर्चा की गई. बीडीओ ने कहा कि अभी तक सरायकेला-खरसावां जिला को सूखा घोषित नहीं किया गया है. सरकार कभी भी घोषणा कर सकती है। इसलिए पहले से किसान तैयार रहें. बैठक में वोटर कार्ड से आधार लिंक को लेकर जानकारी दी गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp