Rajnagar : चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग (एनएच 220) में कुमढ़ाशोल गांव के पास अज्ञात वाहन की चापेट में आने से रामराय बारी उर्फ बिरसा (45 वर्ष) की मौत हो गई. बाइक पर साथ बैठा कृष्णा बारी (37 वर्ष) घायल हो गया. घटना मंगलवार रात की है. मृतक व घायल राजनगर के ही गजीडीह गांव के हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बाइक का ऑनर बुक लाने के लिए ओडिशा के बहलदा गया था. वहां से लौटने के क्रम में कुमढ़ाशोल गांव के पास पीछे से वाहन ने ठोकर मार दिया. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई
में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वाहन के ठोकर से दोनों बाइक सवार गिर गए. इस दुर्घटना में रामराय के दाहिने पैर में वाहन का चक्का चढ़ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से दोनों को राजनगर सीएचसी लाया गया. वहां रामराय की स्थिति गंभीर होते देख एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. [wpse_comments_template]
राजनगर : चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, एक घायल

Leave a Comment