: मानव तस्करी, महिला व बाल सुरक्षा पर बच्चों को किया जागरूकता
राजनगर : हेंसल में भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक आयोजित
Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित एनएच 88 रेस्टोरेंट हॉल में भाजपा पूर्वी प्रखंड कमेटी अध्यक्ष खिरोद महतो की अध्यक्षता में भाजपा प्रखण्ड कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश महाली उपस्थित थे. गणेश महाली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नीति एवं सिद्धांत समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने की है. जिसे हम सभी कार्यकर्ताओं को मिल कर करना है. सांगठनिक शक्ति पर उन्होंने कहा "बूथ जीता, तो चुनाव जीता" बूथ की मजबूती के बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-awareness-made-to-children-on-human-trafficking-women-and-child-safety/">चांडिल
: मानव तस्करी, महिला व बाल सुरक्षा पर बच्चों को किया जागरूकता
: मानव तस्करी, महिला व बाल सुरक्षा पर बच्चों को किया जागरूकता

Leave a Comment