Search

राजनगर : 11 सितम्बर को आयोजित होगा देश करम महोत्सव, तैयारी जोरों पर

Rajnagar (Shiv Charan) : देश करम एकता संघ राजनगर के तत्वावधान में 11 सितंबर को राजनगर ब्लॉक मैदान में देश करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. देश करम महोत्सव की तैयारी को लेकर कुड़मी समुदाय के लोग युद्धस्तर पर तैयारी में लगे हुए हैं. कार्यक्रम के लिये ब्लॉक मैदान में विशाल टेंट बनाया जा रहा है. प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले देश करम महोत्सव में प्रखंड के कोने कोने से कुड़मी समुदाय के लोग महोत्सव में शामिल होते हैं और अपनी एकता का परिचय देते हैं. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-exercise-of-construction-of-distic-early-intervention-center-started-in-chaitadih/">गिरिडीह

: चैताडीह में डिस्टिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर निर्माण की कवायद शुरू

पिछले दो वर्षों से नहीं हो पा रहा है सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था. केवल करमा पूजा की रस्म अदा की गई थी. संघ के पदाधिकारी प्रखंड के हर कुड़मी बहुल गांवों का दौरा कर लोगों को महोत्सव में आने की अपील कर रहे हैं. देश करम एकता संघ के अध्यक्ष सुधांशु महतो ने बताया कि कार्यक्रम में कुड़मी समुदाय के मैट्रिक एवं इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में कुड़मी समुदाय के तमाम दिग्गज नेता एवं बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp