Search

राजनगर : बैंक से फर्जी निकासी मामले में डिविजनल मैनेजर ने की जांच

Rajnagar (Shiv charan) : केनरा बैंक राजनगर शाखा से विगत जनवरी माह में एक किसान सुपाई मुर्मू के खाते से केसीसी ऋण की राशि 80 हजार रुपये बिचौलिए आशीष पंच द्वारा फर्जी हस्ताक्षर से निकासी करने के मामले में बैंक के जमशेदपुर रीजनल ऑफिस के डिविजनल मैनेजर प्रकाश एम जलगांव एवं सीनियर मैनेजर बीपी मुंडा ने शुक्रवार को द्वितीय चरण की जांच की. जांच के क्रम में भुक्तभोगी सुपाई मुर्मू और बैंक प्रबंधक देवाशीष दास को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई. किसान सुपाई मुर्मू ने डिविजनल मैनेजर को सारी घटनाक्रम से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-five-days-ago-the-rotten-body-of-kailash-immersed-in-the-river-was-found/">मझगांव

: पांच दिन पहले नदी में डूबे कैलाश का सड़ा-गला शव मिला

पासबुक अपडेट करवाने पर पता चला फर्जी निकासी के बारे में

डीएम को उसने बताया कि जनवरी महीने में वह अपने खाते में 11 हजार रुपये जमा करने बैंक आया था. पासबुक अपडेट करने पर पता चला कि उन्होंने जो केसीसी लोन अप्लाई किया था, उसकी राशि खाते में आ गई है. वह राशि उसने नहीं निकली थी. मकर के दिन 14 जनवरी तक किसी ने खाते से फर्जी तरीके से 80 हजार रुपये निकाल लिये थे. जब मैनेजर के चेम्बर में इस संबंध में बताने आये तो मैनेजर ने बिना मेरी बात सुने उल्टे धमकाया और मुझे ही दोषी ठहराते हुए कहा कि तुमने ही सारा पैसा निकाल लिया है. गाली गलौज व दुर्व्यवहार करते हुए गोली मारने तक की धमकी दी. जिसका गवाह हरि उरांव एवं विक्रम हांसदा हैं. आज जांच के समय हरि उरांव ने भी किसान के साथ हुई आपबीती बताई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-it-was-difficult-to-walk-between-pitki-jamdih-on-bad-nh-32-mp-spoke-to-cgm/">चांडिल

: बदहाल एनएच 32 पर पितकी-जामडीह के बीच चलना हुआ दूभर, सांसद ने सीजीएम से की बात

बैंक मैनेजर अब भी छुपा रहे हैं अपनी गलतियां

हरि उरांव ने बताया हम लोगों को यह जानकारी मिल गई थी कि बिचौलिए आशीष कुमार पंच द्वारा सुपाई मुर्मू का पैसा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है और वह खुलेआम घूम रहा है जिस पर मैनेजर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. तब उपायुक्त, कमिश्नर एवं डीआईजी को लिखित शिकायत की गयी. जिसके बाद बिचौलिए आशीष पंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. परंतु अभी भी बैंक मैनेजर अपनी गलती को छुपा रहे हैं और बैंक में हुए फ्रॉड से खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक मैनेजर के गलत व्यवहार को लेकर अन्य कई शिकायतें भी खाताधारियों ने मौके पर की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-senate-meeting-in-kolhan-university-on-27th-many-decisions-taken-in-syndicate-meeting/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक 27 को, सिंडिकेट की बैठक में लिए गए कई निर्णय

डीएम ने बैंक मैनेजर को लगाया फटकार

भुक्तभोगी की आप बीती सुनने के बाद डीएम ने बैंक मैनेजर को फटकार लगाते हुए बैंक की कार्यशैली और व्यवहार में सुधार लाने को कहा. डीएम ने सुपाई मुर्मू को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा बैंक पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर उचित कार्रवाई होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp