Search

राजनगर : राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार

Rajnagar : राजनगर दिशोम जाहेरगढ़ कमिटी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव नतीजे का बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है. साथ ही धूम-धाम के साथ जश्न की भी तैयारी जाहेरगढ़ व भाजपाइयों द्वारा की जा रही है. जश्न की तैयारी में जाहेरगढ़ अध्यक्ष बीजू बास्के, सीताराम हांसदा, सोमनाथ सोरेन, मेघराई मार्डी सहित भाजपा के हरेकृष्ण प्रधान, अभिजीत दत्त व तपन महतो अपने साथी सदस्यों के साथ लगे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रमेश हांसदा ने कहा कि यह गौरव का क्षण हम सबों के लिये होगा. इस क्षण को यादगार बनाने के लिये हम सभी तैयारी में जुटे हैं. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-road-has-not-been-built-in-bahda-village-since-independence/">किरीबुरु

: बहदा गांव में आजादी के बाद से अब तक नहीं बनी है सड़क
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp