Search

राजनगर : गणेश महाली ने विश्रामपुर गांव में 2 ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

Rajnagar (Shiv charan) : राजनगर प्रखंड के केन्दमुंडी पंचायत अंतर्गत विश्रामपुर गांव में विगत 3 महीने से 16 केवी का दो ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव में अंधकार छा गया है. गांव वालों के काफी प्रयास करने के बावजूद जब ट्रांसफार्मर नहीं मिला तो उन्होंने सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश माहली से संपर्क किया. उन्होंने इसका त्वरित समाधार करते हुए एक सप्ताह के अंदर गांव वालों को दो 25 केवी के ट्रांसफार्मर उपलब्ध करावाए. जिसका आज भाजपा नेता गणेश महाली ने ग्रामीणों संग विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष खिरोद महतो, मीडिया प्रभारी कार्तिक महाकुड़, मनोज महतो, गंगा महतो, अनिल टूडु, ईश्वर मुर्मू, बैद्यनाथ टूडू, किशुन टुडु, पंचु सोरेन, प्रमल टुडू सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-stopped-illegal-construction-being-locked-from-outside-in-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में बाहर से ताला लगा किया जा रहा अवैध निर्माण जेएनएसी ने रोका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp