Rajnagar (Shiv Charan) : प्रकृति की आराधना का त्योहार करम पर्व मंगलवार को समूचे झारखंड के आदिवासी मूलवासी धूमधाम से मना रहे हैं. राजनगर प्रखंड में भी खास कर उरांव आदिवासी बहुल गांव में करम परब का आयोजन हर्षोल्लास से किया जा रहा है. यूं तो हर आदिवासी मूलवासी समुदाय करम पर्व मनाते हैं, लेकिन उरांव समुदाय के लिए करम पर्व विशेष महत्व रखता है. हर साल की भांति इस साल भी राजनगर के उरांव टोला में धूमधाम से करम पर्व मनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-four-injured-in-two-separate-road-accidents-admitted-to-chc/">चाकुलिया
: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल, सीएचसी में भर्ती मंगलवार की संध्या को उपवास में समस्त टोला वासियों ने चुका पहाड़ से करम डाली काट कर लाये और गांव के अखाड़े में गाड़ा. इस दौरान गांव के छोर पर करम डाली लाने वाले लोगों का पारंपरिक रूप से महिलाओं ने पांव धोकर स्वागत किया. मालूम हो कि करम डाली को अखाड़े में रख कर पाहन द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा एवं बलि भी दी जाएगी. जिसके बाद करम डाल के आस-पास लोग रातभर मांदर की थाप पर नाच-गान करेंगे. [wpse_comments_template]
राजनगर : उरांव टोला में हर्षोल्लास से मना करम महोत्सव, मांदर की थाप जमकर झूमे लोग

Leave a Comment