Search

राजनगर : राजनगर में कांग्रेस पार्टी ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : भारत जोड़ो अभियान के तहत मंगलवार को राजनगर में कांग्रेस पार्टी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी की गौरव यात्रा निकाली. कांग्रेस पार्टी आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 किमी की पदयात्रा करेगी. सरायकेला-खरसावां जिले में भी 9 अगस्त से 14 अगस्त तक पदयात्रा तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शुरू की गई. राजनगर में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम एवं मोतीलाल गौड़ के नेतृत्व में गोविंदपुर स्थित वीर डिबा किशुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा प्रारंभ की गई. इस दौरान वीर डिबा किशुन के वंशजों को सम्मानित किया गया. [caption id="attachment_384514" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Seraikela-Bharat-Jodo-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गोविंदपुर से राजनगर तक गौरव यात्रा निकालते कांग्रेसी.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-world-tribal-organization-celebrated-world-tribal-day-with-pomp-mobilization-of-tribals/">चाईबासा

: विश्व आदिवासी संगठन ने धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस, आदिवासियों का हुआ जुटान

पैदल यात्रा को दौरान कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों के लगाए नारे

गोविंदपुर से राजनगर मुख्य बाजार तक पांच किमी पैदल यात्रा निकाली गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया, राहुल जिंदा बाद एवं अमर शहीदों के जयकारे लगाए. इसके बाद राजनगर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रथम दिन की पदयात्रा समाप्त की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम एवं मोतीलाल गौड़ ने कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों को हमारे गौरवशाली इतिहास को याद दिलाना और लोगों को इसके बारे में बताना है. मौजूदा माहौल में समाज को जोड़ने के प्रयास किए जाने की जरूरत है और इस यात्रा के जरिये जनता को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-chandil-main-canal-broken-at-four-places-near-phulpal-village-farmers-upset/">घाटशिला

: फुलपाल गांव के समीप चार जगह चांडिल मुख्य नहर टूटा, किसान परेशान

इस अवसर पर ये हुए शामिल

राजनगर में बुधवार को कुनाबेड़ा निर्मल महतो चौक से राजनगर मुख्य बाजार तक पदयात्रा की जाएगी. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, मोतीलाल गौड़, प्रकाश महतो, मनोज महतो, श्यामपद त्रिपाठी, बादल टुडू, पप्पू राय, जितेन महतो, सुधाइनो प्रधान, सुरेन सिंह सरदार, बासुदेव महतो, बकेश्वर बंकिरा, कृष्ण गुन्दुवा, आकाश महतो, रामेश्वर महतो सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp